लोन के प्रकार | Types of loan in hindi

1
963
types of loans in hindi
types of loans in hindi

लोन के प्रकार | Types of loan in hindi

नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टिकल के मदद से हम लोन के प्रकार Types of loan in hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं। दोस्तों आज के युग में हमारी दुनिया कितनी आगे बढ़ चुकी है और सरकार ने ढेर सारी चीजों के लिए तरह-तरह का व्यवस्था किया हुआ है। 

सोचिए सरकार ने जिनके पास पैसा नहीं है उनके पास पैसा देने का भी उपाय किया हुआ है ताकि वह पैसे की मदद से अपनी जरूरत के सामानों को पूरा कर सके उसी तरह से लोन भी होता है दोस्तों दोस्तों क्या आप लोन के बारे में जानते हैं अगर आपका जवाब नहीं है तो मैं आपको सरल शब्दों में बता दूं कि लोन वह होता है जब आपको कोई पैसा देता है और उस पैसे के बदले में वह आपसे कुछ दिन बाद उस पर अपना टैक्स लगा करके पैसा यानी शुद्ध और मूल दोनों लेता है।

 दोस्तों ढेर सारे लोग हैं जो लोन के बारे में तो जानते हैं पर उनको यह नहीं मालूम होता है कि हमारे देश भारत में लोन के कितने प्रकार हैं और उनका लाभ क्या क्या है तो हम सभी ने मिलकर उन सभी लोगों को समस्याओं का दूर करने के लिए इस लेख में लिखा है। और बताया है कि लोन के कितने प्रकार होते हैं इन सभी चीजों को हमने संपूर्ण जानकारी के साथ स्टेप बाई स्टेप लिखा है। 

दोस्तों अगर आप सच में जानना चाहते हैं कि लोन के कितने प्रकार हैं तो कृपया करके आप इस पोस्ट को पूरे अंत तक ध्यान से पढ़ें तभी आपको लोन से जुड़ी सभी चीजों के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त हो पाएगी।  तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए और जानते हैं लोन के प्रकार Types of loan in hindi बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से

SYSTEMATIC INVESTMENT PLAN

Loan क्या है ?

दोस्तों अगर आप क्या सोच रहे हैं कि लोन क्या है तो मैं आपको बता दूं कि हम इस टॉपिक में इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं तो चले मैं आपको बताता हूं कि लोन क्या है।

गाइस मैं आपको बता दु की एक Loan तब होता है जब कोई भी ब्यक्ति बैंक, मित्र, किसी बड़े आदमी, या किसी बेहतर तरह के वित्तीय संस्था से किसी भी कारण वश भविष्य में मूलधन के साथ-साथ  उस पैसा का ब्याज के साथ ही  उस पैसे को वापस करने के आश्वासन के साथ काफी ज्यादा वित्त प्राप्त करता है। गाइस यह मूलधन उधार ली गई किसी तरह के राशि है, और दोस्तो  ब्याज Loan प्राप्त करने पर लगने वाला सभी तरह के शुल्क है। इस बात को ध्यान में मढे नजर रखते हुए यह किसी भी  Loan दाता आपको काफी तरह तरह के Loan सुविधा को आपके सामने प्रदान करके उस पैसों की जोखिम उठाते हैं और इस डर से भी कि आप उसे अच्छे तरह से मूल को चुकाने की स्थिति में नहीं हैं, 

उन्हें काफी बेहतर तरह के ब्याज के रूप में एक किसी तरह के राशि चार्ज करके उस पैसे की नुकसान की रक्षा करनी भी करनी हिती है । दोस्तो आमतौर पर ज्यादातर Loan को बेहतरीन तरह के सुरक्षित या  उस पैसों की असुरक्षित के रूप में ध्यान दे कर वर्गीकृत किया जाता है। गाइस क्या आपको पता है कि सुरक्षित Loan के लिए आपको अच्छे Loan को संपार्श्विक के रूप में एक खास कार,बाइक ,सोने घर जैसी काफी सारे संपत्ति का वादा करने की भी आवश्यकता होती है गाइस यदि ढेर सारे उधारकर्ता को चूक करता है, या ऋण नहीं चुकाता है। 

गाइस इस तरह के काफी सारे मामले में, किसी भी Loan दाता को उनके संपत्ति यानी जिन्होंने loan नही  देने के वजाए  उनके किसी भी तरह के कब्जा मिल जाता है। और दोस्तो असुरक्षित Loan काफी समांगे जाते हैं, फिर भी कई तरह के कम आम हैं। यदि ढेर सारे उधारकर्ता एक इस तरह दे असुरक्षित Loan का भुगतान किसी भी तरह से करने में लोग विफल रहता है, तो Loan दाता उस loan के वजाएलेबदले में कुछ भी नहीं ले सकता है।

Comprehensive Guide of Cryptocurrency Investing Based on Fundamental Analysis

loan के कितने प्रकार होते है? ( Types of loan in hindi )

दोस्तों हमने ऊपर के उस टॉपिक में समझा कि लोन क्या है यह बात हमने पूरे विस्तार से समझा हम इस टॉपिक में यह जानने वाले हैं कि लोन के कितने प्रकार होते हैं ढेर सारे लोग पूछते रहते हैं कि लोन के कितने प्रकार होते हैं तो हम इस टॉपिक में इसी बात पर विचार विमर्श करने वाले हैं।

दोस्तों अगर आप लोन के प्रकार के बारे में जानना चाहते हैं तो मैं आपको सरल शब्दों में बता दूं कि लोन के प्रकार बहुत सारे होते हैं हमारे इंडिया में कुछ ऐसे प्रसिद्ध लोन के प्रकार हैं जो काफी प्रचलित है तो हम इस टॉपिक में उन्हीं के बारे में पूरे विस्तार से समझने वाले हैं और उन पर विचार विमर्श भी करेंगे तो चलिए जानते हैं लोन के प्रकार के बारे में संपूर्ण जानकारी। 

तरह तरह के loan का प्रकार Different types of loan in hindi :-

1. Personal loan, ( व्यक्तिगत ऋण )

दोस्तो  क्या आपको पता है कि आमतौर पर अधिकांश तरह तरह के सभी बैंक लगभग अपने सभी ग्राहकों को एक बेहतर तरह से व्यक्तिगत ऋण प्रदान करते हैं और थोड़ा मोड धन का इस्तेमाल  किसी भी तरह के आम खर्च के लिए किया जा सकता है।  जैसे की दोस्तो आपको अपनी बिजली बिल का भुगतान करना या या किसी को पाऊस देना या टेलीविजन खरीदना इत्यादि । गाइस क्या आप जैमआम तौर पर, ये सभी तरह के ऋण असुरक्षित लोन होते हैं। गाइस आपको शायद ही मालूम होगा कि पर्सनल लोन यानी व्यक्तिगत  लोग loan को मंज़ूरी देने से पहले आपसे जूसी और लोन दाता या बैंक को कुछ थोड़े बहुत जरुरी दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है जैसे कि आपको सभी संपत्ति का प्रमाण,  आपका आय का प्रमाण और आपका आधार  आदि। गाइस आपको उस कर्जदार के पास आपकी सभी कर्ज चुकाने के लिए पर्याप्त  ची नसंपत्ति या आय होनी बिलकुल आवश्यक है । 

क्या आप जानते है कि किसी भी तरह का व्यक्तिगत लोन के ढेर सारे मामले में, उसकी  आवेदन की लंबाई 2 या 5 पृष्ठ है। गाइस उधारकर्ता को कुछ  दिनों  या थोड़ी  मोड़ी दिन के भीतर लोन के इनकार या उसके पास का अनुमोदन के बारे में काफी अच्छे तरह से पता चल जाता है। मेरे हिसाब से आपको यह बात याद रखना चाहिए कि इस तरह से लोन से जुड़ी उस पैसा का ब्याज दर अधिक भी हो सकती है और कभी कभी । 

इन लोनो का कार्यकाल इतना आमतौर पर ज्यादा लंबा भी नहीं होता है। इसलिए, यदि आप किसी तरह का बड़ी राशि को उधार पर लेते हैं, दोस्तो तो आपके इन सभी कामो के  लिए वो  अपने सभी वित्त की ठीक से काफी बेहतरीन तरह का योजना बनाए की बिना चुकाना मुश्किल भी सकता है। दोस्तो जब आप किसी तरह के खास  छोटी मोटी राशि का लोन अगर आप लेना चाहते हैं और इस loan को जल्द से जल्द चुकाना भी चाहते हैं तो गाइस पर्सनल के बहुत मददगार साबित भी हो सकता है।

2. Home loan ( होम लोन )

दोस्तों अगर आप किसी तरह का बेहतरीन घर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप होम लोन के लिए काफी आसानी से अप्लाई कर सकते हैं और होम लोन से काफी अच्छा खासा पैसा भी ले सकते हैं।

 यह आपको ढेर सारे अलग अलग तरह के  वित्तीय सहायता को प्रदान करता है और यह लोन आपके अपने और किसी बजी अन्य ढेर सारे प्रियजनों के लिए घर या जमीन खरीदने में काफी हद तक  मदद करता है। दोस्तो इस तरह के लोन अधिकांश रूप से थोड़ी बहुत लंबी अवधि जैसे  (22 वर्ष से 32 वर्ष) के साथ  ही आते हैं। 

क्या आप जानते है को भारत के कुछ बेहतरीन तरह के शीर्ष बैंकों के द्वारा ही आप अपने होम लोन  के साथ ही साथ अभी के दी जाने वाली दरें लगभग  8.35 % से अच्छे तरह से शुरू होती हैं। लोन दाता के द्वारा किसी भी तरह के लोन अनुरोध को उनके मंजूरी के हिसाब से देने से पहले आपके उनकी  क्रेडिट स्कोर को ध्यान के और बेहतर तरीके से जांच की जाती है। गाइस यदि आपका यानी खुद का  क्रेडिट स्कोर उतना अच्छा नही  है, 

तो इस बात की उतना ज्यादा अच्छा संभावना है कि आप अपने बेहतर तरीके का होम लोन के साथ ही साथ उस लोन का  कम ब्याज दरों का बहुत तरह से आनंद ले सकेंगे। दोस्तों अगर आपको मालूम नहीं है तो मैं बता दूं कि होम लोन अधिकांश घर खरीदने के लिए ही मिल जाता है लेकिन आप इसका उपयोग घर खरीदने जमीन खरीदने और तरह-तरह में उपयोग कर सकते हैं।

3. कार लोन ( Car loan ).

दोस्तों अगर आपको मालूम नहीं है तो मैं आपको बता दूं कि कार लोन आमतौर पर कार खरीदने के लिए मिलता है ढेर सारे लोग इसके लिए तरह-तरह से अप्लाई करते हैं ताकि वह कार लोन को प्राप्त कर सके और अपने घर में एक नया कार ला सके दोस्तों ढेर सारे लोग कार लोन के मदद से अपना कार खरीद लेते हैं।

और वह कार लोन को काफी अच्छी तरह से अप्लाई करते हैं तभी उनको कम ब्याज वाले कार लोन आसानी से मिल जाते हैं। दोस्तों कार लोन को लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर इसमें काफी अहम रोल निभाता है अगर आप का क्रेडिट स्कोर काफी अच्छा खासा है तो आप एक ही झटके में कार लोन ले सकते हैं।

मैं आपको जानकारी के लिए बता दूं कि अगर कार लोन लेने के बाद उसके किस्तों को भरने में आप असफल रहते हैं तो आपकी कार आपसे वापस ले लिया जाएगी और उस बच्चे खुचे लोन की आपसे वसूली की जाएगी। दोस्तों क्या आप जानते हैं कि कार लोन एक सुरक्षित लोन है ढेर सारे लोग इसका काफी बेहतरीन तरह से लाभ उठाते हैं तो आप भी कार लोन ले सकते हैं

How to Perform Fundamental Analysis of Stocks

4. Two-Wheeler Loans,(टू-व्हीलर लोन)

दोस्तों आज के युग में दोपहिया वाहन काफी महत्वपूर्ण हो चुके होंगे आपको तो मालूम ही होगा कि चाहे वह लंबी दूरी तय करना है वह या छोटी दूरी तय करना हो यह दुपहिया वाहन हमें हरदम साथ देते हैं। कई सारे लोग ऐसे भी हैं जिनके पास दो पहिया वाहन खरीदने के लिए पैसे नहीं होते हैं तो वह लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इस लोन के मदद से अपना दो पहिया वाहन खरीद कर उसका लाभ भी उठा सकते हैं। इस टू व्हीलर लोन को अप्लाई करना काफी आसान है ढेर सारे लोगों ने इसका लाभ भी उठाया है ।

मैं आपको आपके जानकारी के लिए बता दूं कि जैसे हम लोगों ने कार के बारे में समझा कि कार लोन कार खरीदने के लिए मिलता है उसी तरह से टू व्हीलर लोन दो पहिया वाहन खरीदने के लिए मिलता है मगर आप इसका इस्तेमाल किसी भी चीज में कर सकते हैं। अगर दोस्तों आप लोन लेने के बाद इसके किस्त को भरने में असफल रहे यहां से किसी कारणवश इसका किस नहीं भरा पाया तो बीमाकर्ता के द्वारा आपका दो पहिया वाहन जप्त कर लिया जाएगा और आप से बचे कुचे राशि की वसूली की जाएगी।

5. Small business loans, (लघु व्यवसाय loan) 

गाइस अगर आपको मालूम नहीं है तो मैं बता दूं की व्यावसायिक लोन आमतौर पर किसी भी मध्यम स्तर के बिजनेस को खोलने के लिए दिया जाता है। दोस्तों अगर हम इस लोन के संपूर्ण उद्देश्य के बारे में जाने तो इसके बहुत सारे उद्देश्य हो सकते हैं।

 आप इस लोन का उपयोग तरह तरह के चीज़ों के लिए कर सकते है जैसे इनमें से कुछ में उपकरण की खरीद, इन्वेंट्री खरीदना, कर्मचारियों के वेतन का भुगतान,  प्रशासनिक खर्चों को पूरा करना, विपणन व्यय, व्यावसायिक लोन का भुगतान, या यहां तक ​​कि एक नई शाखा खोलने या फ्रेंचाइजी लेने के लिए शामिल हो सकते हैं। 

इन सभी चीजों को करने के लिए आप व्यावसायिक लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।अगर हम इस लोन के प्रमुख बाते  के बारे में बात करें तो इसको जो लोग छोटे स्तर पर होते हैं और वह अपना बिजनेस खोलना चाहते हैं और वह खोल नहीं पाते हैं तो यह उनके लिए होता है ताकि वह इस लोन का इस्तेमाल करके अपना छोटा-मोटा व्यवसाय खोल सके और उसे आगे तक ले जाएं।

6. Payday लोन

दोस्तों जैसा कि हमने ऊपर सभी लोनो के बारे में समझा कि वह लोन किसके लिए होते हैं। गाइस बिलकुल ठीक उसी तरह से  Payday लोन को अधिकांश रूप से  वेतन लोन भी कहा जाता है। गाइस यह आमतौर पर असुरक्षित अल्पकालिक लोन हैं।  जिनके लिए उनके सभी तरह के  ग्राहक को एक बेहतरीन तरह के स्थिर आय के साथ ही साथ उन्हें यह भी नियोजित करने की काफी ज्यादा आवश्यकता होती है।

 उनके पास अधिसंश रूप से बेहतर और थोड़ा मोड़ा उच्च ब्याज दरें होती हैं। यह पूरी तरह से उस आवेदक के बेहतरीन क्रेडिट प्रोफाइल, और उनके उम्र और उनका शालिना आय पर काफी अच्छे तरह से आधारित है। आवश्यक इन सभी दस्तावेज के मदद से  वेतन विवरण और आय के अन्य प्रमाण होंगे। तभी आप इसे लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे और आप इन से लोन का लुफ्त आसानी से उठा पाएंगे।

Angel Broking Review 2022

7. Cash Advance, ( नकद अग्रिम )

गाइस क्या आपको मालूम है कि इस तरह का  क्रेडिट कार्ड और तरह तरह के मस्टर्ड कार्ड को जारीकर्ताओं के द्वारा इसे बेहतर तरीका से पेश किए जाते हैं और क्रेडिट कार्ड और अन्य कार्ड के  उपयोगकर्ताओं और यूज़र्स को क्रेडिट कार्ड या अन्य कार्ड का 

 उपयोग करके किसी कंपनी का एटीएम मशीन से उस नकदी निकालने की अनुमति काफी बेहतरीन तरीका से देते हैं। दोस्तो  इसी तरह से क्रेडिट कार्ड या अन्य से जितनी नकदी यानी कैश  निकाली जा सकती है, वह दोस्तो उपलब्ध क्रेडिट और अन्य किसी कार्ड के सीमा पर निर्भर करेगी। 

नकद को ब्याज के साथ वापस भुगतान करना पड़ता है, जिसकी गणना अधिकांश रूप से उस दिन से ही की जाती है जब कोई आदमी इस नकदी वापस ले ली गई हो। नकद लोन से जुड़े अन्य  तरह के शुल्क भी हैं, जैसे आप किसी भी नकद लोन शुल्क और एटीएम या बैंक के शुल्क भी है दोस्तो आप कुछ इस तरीका से नकद अग्रिम का इस्तेमाल कर सकते है।

8. Agriculture loan, ( कृषि ऋण ) 

दोस्तों जैसे कि हमने ऊपर सभी के लोगों के बारे में जाना कि उसका इस्तेमाल उसके किसी चीज के लिए किया जाता है उसी तरह से कृषि लोन का उपयोग आमतौर पर किसानों को उनकी दैनिक या सामान्य कृषि आवश्यकताओं के खर्चों को पूरा करने के लिए प्रदान किए जाते हैं। 

दोस्तों इस लोन को देने का प्रमुख उद्देश्य यह है कि काफी गरीब किसान है जो खेती करना चाहते हैं पर वह पैसे की तंगी के चलते खेती नहीं कर पाते हैं तो वह इस लोन के मदद से किसी का जमीन लीज पर लेकर काफी अच्छा पैदावार करके उसे बेचकर लोन को आदा करके कुछ पूंजी अपने लिए बचा कर भी रख सकते हैं और वह अपना खर्चा खुद चला सकते हैं।

आमतौर पर ऐसा देखा गया है कि जब किसान की फसल किसी कारणवश खराब हो जाती है और वह लोन के लिए अपना पूंजी जमा नहीं कर पाते हैं तो इस मामले में सरकार उनको काफी छूट भी देती है ताकि वह फिर से हिम्मत ना हारे और अपने कृषि को बरकरार रखे।

ढेर सारे किसान इस लोन के मदद से काफी अच्छा विकास कर रहे हैं और वह इस लोन को भी पूरी तरह से अदा कर दे रहे हैं।

Sharekhan Review

9.  Gold loan, ( गोल्ड लोन )

दोस्तों क्या आपको पता है कि गोल्ड लोन का उपयोग किस तरह से किया जाता है तो मैं आपको बता दूं कि गोल्ड लोन का उपयोग आमतौर पर इस चीज के आवश्यकताओं, जैसे की शिक्षा, नए दुकान, चिकित्सा आपात स्थिति, कृषि व्यय,  व्यवसाय विस्तार,  आदि तरह के कई सारे कारणों  को पूरा करने के लिए और किसी जरूरी काम मे नकद जुटाने के लिए भी किया जा सकता है। 

आपको शायद ही मालूम होगा कि सोने के खिलाफ एक बेहतरीन तरह का एक सुरक्षित लोन माना जाता है। दोस्तों अपने सोने पर लोन लेने पर आप की सोने की काफी ज्यादा सुरक्षा भी किया जाता है और उसी सोने को बाजार के दाम के हिसाब से आपको उसका पूरा पैसा भी दे दिया जाता है। अगर आप भविष्य में उसे सोने को आप लेना चाहते हैं तो आप बाजार के दाम के हिसाब से उसे पैसा देकर अपने सोने को आराम से ले सकते हैं बिना किसी दिक्कत के

दोस्तों क्या आपको पता है कि आजकल के ढेर सारे लोग गोल्ड लोन में काफी ज्यादा अच्छा खासा रूप में इन्वेस्ट कर रहे हैं।

 10. Education loan,

(एजुकेशन लोन )

दोस्तों क्या आपको मालूम है कि एजुकेशन लोन का प्रमुख उद्देश्य क्या होता है अगर आपका जवाब नहीं है तो मैं आपको बता दूं कि आमतौर पर एजुकेशन लोन का मतलब और उद्देश्य होता है कि कॉलेज और गरीब छात्रों को उनकी आवश्यकताओं को अच्छे से पूरा करना।

दोस्तों हमारे हमारे देश भारत में कई सारे ऐसे छात्र हैं जिनके पास पढ़ने के लिए पैसा नहीं है और उन्हें स्कूल में फीस देने के लिए भी पैसा नहीं है इसीलिए सरकार ने इन सभी लोगों के लिए एजुकेशन लोन का व्यवस्था किया है यह सारे लोग एजुकेशन लोन लोन के मदद से काफी ज्यादा विकास कर पाएंगे जो लोग पहले से ही पढ़ने में अच्छा रहते हैं उनको अप्लाई करने के बाद झट से एजुकेशन लोन मिल जाता है।

और यह एजुकेशन लोग उन लोगों को भी आसानी से मिल जाता है जिनके पास उनके करीबी रिश्तेदार कोई भी नहीं होते हैं वह बिल्कुल अनाथ होते हैं और पढ़ने में अच्छे होते हैं तो उनके आगे के पढ़ाई के लिए सरकार काफी आसानी से एजुकेशन लोन दे देती है। इस तरह से कोई सारे छात्र अपने आगे की पढ़ाई पूरी कर पाते हैं।

Post office deposit schemes

11. बीमा योजनाओं पर loan

गाइस यदि आपकी बीमा योजना लोन के लिए बेहतर तरह का पात्र है, तो आप अपने  किसी जान पहचान के बीमाकर्ता के मदद से  लोन राशि का लाभ काफी बेहतरीन ढंग से उठा सकते हैं। आप बीमा के लिए किसी भी तरह से निवेश को संपार्श्विक के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं। गाइस आम तौर पर, क्या आपको पता है कि बीमा पॉलिसी की शुरुआत से ही मतलब उसके बाद लोन नहीं लिया जा सकता है। इस योजना में आपको लगभग 3 से 4 साल के बाद, आप बीमा के बदले ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

12. सावधि जमा पर loan 

दोस्तो सावधि जमा पर loan यह एक प्रकार का  काफी बेहतरीन लोगो  है जिसमें आपकी सावधि जमा संपार्श्विक होती है। उदाहरण के लिए, यदि आपके पास बैंक में लगभग 20 लाख रुपये की सावधि जमा है, तो आप 16 लाख रुपये तक का लोन आप काफी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, दोस्तो आमतौर पर आप इस तरह के लोन  से जुड़ी  उसी के ब्याज दर आमतौर पर उस सावधि जमा दर से अधिक होती है।

13.  म्यूचुअल फंड और शेयरों पर loan  

कुछ लोन दाता आपके म्यूचुअल फंड मूल्य और शेयर बेहतर तरह के मूल्य पर लोन को अच्छे से प्रदान करते हैं। हालाँकि, आप इस कुछ इस प्रकार के लोनो के तहत एक काफी बड़ी मात्रा में उधार नहीं ले पाएंगे।

14. Home Renovation loans, ( गृह नवीनीकरण लोन )

अधिकांश उधारदाताओं द्वारा अपने घर के नवाचार लोन की पेशकश की जाती है। इनका लाभ मौजूदा आवासीय संपत्ति के नवीनीकरण, मरम्मत या सुधार से संबंधित लगभग सभी तरह के खर्चों को  बेहतरीन तरह से पूरा करने के लिए लिया जा सकता है। लोन दाता के आधार पर, होम रेनोवेशन लोन के साथ आप जो कर सकते हैं, उसमें बहुत लचीलापन है। 

आप इसका उपयोग उत्पादों को खरीदने या सेवाओं के लिए भुगतान करने के लिए कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप इसका उपयोग किसी ठेकेदार, वास्तुकार, या आंतरिक सज्जाकार की सेवाओं के भुगतान के लिए कर सकते हैं। आप इसका उपयोग फर्नीचर, साज-सामान, या घरेलू उपकरण जैसे रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर आदि खरीदने के लिए भी कर सकते हैं। इसका उपयोग पेंटिंग, बढ़ईगीरी या चिनाई के काम के लिए भी किया जा सकता है।

IPO क्या होता है और IPO कैसे काम करता है

  [ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तो आशा करता हूं कि आपको मेरा यह आर्टिकल  लोन के प्रकार Types of loan in hindi आपको बेहद पसंद आया होगा और आप इस आर्टिकल के मदद से वह सभी चीजों के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त कर चुके होंगे जिसके लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे। गाइस हमने इस लेख में काफी सरल से सरल भाषा का उपयोग करके संपूर्ण विस्तार से आप को समझाने की कोशिश किया है कि लोन के कितने प्रकार होते हैं और यह भी बताया है कि लोन क्या होता है। 

क्योंकि हमें मालूम था दोस्तों की ढेर सारे लोग ऐसे भी हैं जिन्हें लोन के बारे में बिल्कुल भी मालूम नहीं है और कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको लोन के बारे में मालूम है और उनके प्रकार के बारे में मालूम नहीं है इसीलिए हमने सोच समझ के इस लेख को लिखा था आपके लिए। और दोस्तों मेरा आप पर संपूर्ण विश्वास है कि आप भी इस लेख को पूरे ध्यान से अंत तक पढ़ चुके होंगे और लोन के कितने प्रकार होते हैं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी ले चुके होंगे।

अगर दोस्तों आपको इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं। हमारी समूह आपकी मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि यह पोस्ट लोन के प्रकार  के बारे में जानकारी आपको कैसा लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। दोस्तो हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here