Gold loan क्या है? | Gold loan लेने के लिए कैसे अप्लाई करें (2022) ?

1
1112
Gold loan क्या है
Gold loan क्या है

नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं कि आप बिल्कुल ठीक होंगे दोस्तों आज की इस आर्टिकल के मदद से हम Gold loan क्या है? | Gold loan लेने के लिए कैसे अप्लाई करें ? के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं और इसके बारे में हम समझने भी वाले हैं। दोस्तों हमारे घर में या आपके घर में बहुत सारे ऐसे महिलाएं हैं जो सोने के आभूषण को अपने पास रखे रखते हैं यहां पहनती भी नहीं है उनको अलमारी में सजाकर रखते हैं दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि  उन्हें हम

अपने घर पर रखे रहते हैं तो कोई फायदा भी नहीं होता है और अगर हमारे पास किसी भी आपातकालीन में पैसे की भिसड जरूरत पड़ती है तो हमें उन गहनों को बेचना पड़ता है या अपनी खेतिया कीमती कीमती चीजों को भी बेचना पड़ता है और उस पैसे के लिए। लेकिन मैं आपको ऐसा तरीका बताओ कि आप उन गहनों को कहीं पर संभाल कर रखने और उसके लिए आपको कुछ पैसा भी मिलेगा आप उस पैसे का अच्छी तरह से इस्तेमाल करके

 उसे ज्यादा पैसा कमा सकते हैं और उस पैसा को उसी जगह पर लौटा कर अपने गहने को भी ले सकते हैं।  दोस्तों ठीक उसी तरह से गोल्ड लोन होता है आप अपने गहनों को वहां पर दे सकते हैं और आपके उस गहनों के बदले में आपको थोड़े बहुत कुछ पैसा भी मिलेगा इसे हम अगर सरल शब्दों में समझे तो इसे हम गिरवी के रूप मेब भी देख सकते हैं मगर इसमें आपकी सोने की गहनों का सुरक्षा भी रख सकते है बहुत अच्छी तरह से। मगर अफसोस की बात है कि

 इस तरीकों को अच्छे से ढेर लोगों को पता भी नहीं होता है क्योंकि आज भी लोग ऐसे हैं जो Gold loan के बारे में थोड़ा बहुत भी नहीं जानते हैं और वह कुछ लोग जानते भी हैं तो उनको गोल्ड लोन लेना भी नहीं आता है। तो हम सब ने मिलकर उन सभी लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए इस लेख को बेहतर ढंग से लिखा है और बहुत समझाने की कोशिश भी की है। हमने इस लेख में पूरे विस्तार से बताया है कि आखिर गोल्ड लोन होता क्या है

और Gold loan के फायदे क्या क्या होते हैं और गोल्ड लोन कैसे लिया जाता है इन सभी चीजों को स्टेप बाय स्टेप बताया है । अगर दोस्तों आप सच में Gold loan से जुड़ी सभी जानकारी को पूरे विस्तार से प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके आप इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़े तब ही आपको Gold loan से जुड़ी सभी जानकारी अच्छे से प्राप्त हो पाएगी। तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए और जानते हैं गोल्ड लोन बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से

लोन के बारे में यहाँ पढ़ें- Types of loan in hindi

गोल्ड लोन क्या होता है? (What is Gold Loan In Hindi)

दोस्तों अगर आप Gold loan के बारे में सोच रहे हैं कि आखिर Gold loan है क्या तो मैं आज इस टॉपिक में Gold loan पर ही विचार विमर्श करने वाला हूं और गोल्ड लोन के बारे में विस्तार से बताने वाला हूं तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को और जानते हैं कि Gold loan क्या है मैं आपको बता दूं कि गोल्ड लोन से  तात्पर्य एक ऐसी स्थिति या समय  से है जब आप या कई सारे अन्य लोग जब कुछ पैसे लोन लेने के लिए अपने गहने यानी सोने के किसी भी तरह के आभूषणों को लोंदाताओ के पास गिरवी रखते हैं।

अगर हम इसका मतलब सीधे शब्दों में समझे तो आप बिना किसी जवाहरात  या गहने के अपने गहने को बेचे बगैर आप अपने सोने का उपयोग सीधा लोन के तौर पर काफी आसानी से कर सकते हैं। जब आप  अपने सोने के आभूषण पर लिए हुवा लोन चुका देते हैं तो गाइस आपके लोन मुहैया करवाने वाली कंपनी या फिर वो  बैंक जिसने आपको आभूषण पर लोन दिया था वो आपको आपका यह सोना यानी कि गहना आपको सही सलामत वापस लौटा देते हैं। दोस्तो इसी को अच्छे तरह से गोल्ड लोन कहा जाता है ।

गाइस ऐसा कई बार होता है कि जब घर में ऐसी आपातकालीन या बहुत जरूरी या एमरजेंसी की स्थिति आ जाती है और उस समय पे हमें पैसों की बहुत सख्त जरूरत होती है। ऐसे में घर में बेहतर तरह से रखा हुआ सोना या आपके गहनों पर हमारे लिए बेहद तरह के उपयोगी हो सकता है।

हम अपने सोने के गहनों पर लोन ले सकते हैं। दोस्तो गोल्ड  लोन यानी अपने सोने पर में ली गई रकम और पैसों के अनुसार उसके ब्याज देना पड़ता है। दोस्तो मैं आपको बता दु, की पर्सनल लोन की अगर हम तुलना में यदि आप गोल्ड लोन यानी गहने पर लोन लेते हैं तो यहां पर आपको बहुत ब्याज की दर भी उसके मुकाबले कम होती है और गोल्ड लोन य आपको बहुत ही आसानी से मिल जाता है बिना किसी दिक्कत के ।

Check gold silver latest price in india 26 november 2021 check today 10  gram gold price 22 carat gold price 24 carat gold rate in your city nodvkj  - Gold Price Today:

गाइस अगर हम सार्वजनिक किसी भी बैंकों एवं निजी तरह के किसी भी बैंकों के अलावा अगर हम वर्तमान समय में किसी भी प्रकार का लोन मुहैया कराने वाली बहुत सारी ऐसी कंपनियां अब मार्केट में आ चुकी है उनलोगों के बारे में आपने अक्सर सुना होगा।

जैसे,  मुथूट फाइनेंस और मण्णपुरम फाइनेंस जैसी  कई सारी कंपनियां गोल्ड लोन की सुविधा बहुत ही बेहतर तरह से प्रदान करती हैं। गाइस आप अपनी  प्रसनल तरह की जरूरत के अनुसार बैंक से या किसी भी तरह के लोन कंपनी या बैंक के माध्यम से गोल्ड लोन यानी कि आप अपने सोने पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

यदि दोस्तो आपकी स्थिति उतना अच्छी नहीं हैं, या आपके पास उतना प्रयाप्त पैसे नहीं है तो मेरे हिसाब से आपके लिए गोल्ड लोन बहुत ही बेहतरीन तरह का बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। गाइस इसके अलावा, भी अगर आप अपने सोने पे लोन नहीं लेना चाहते हैं तो आप भी ढेर सारे लोगों की तरह गोल्ड में अपना पैसा अच्छा खासा निवेश कर के आने वाले भविष्य में इसका फायदा बहुत ही बेहतरीन तरह से उठा सकते हैं।

गोल्ड लोन का नियम मेरे हिसब से  बहुत अच्छा है क्योंकि बहुत सारे लोगो की पैसे की जरूरत होते है और अगर उनके पास उनका सोने का गहना है तो उनको अपना गहन बेचना पड़ता था तब पैसे मिलते थे मगर वो लोग इस गोल्ड लोन के मदद से अपने गाना को गिरवी रखकर यानी लोन ले सकते हैं और उनको अपना सुना भी नहीं बेचना पड़ता है।

दोस्तों मैंने अपने से पूरी कोशिश करके आपको गोल्ड लोन के बारे में संपूर्ण जानकारी इस टॉपिक में दिया है और आप भी इस टॉपिक को अच्छे से पढ़ कर  उनके बारे में अगर समझ गए हैं होंगे।

गोल्ड लोन कैसे लें? (Gold Loan Kaise Le?)

दोस्तों हमने ऊपर के टॉपिक में विस्तार से बताया है कि गोल्ड लोन क्या है और उसके बाद आपके मन में यह जरूर ख्याल आया होगा कि आखिर हम गोल्ड लोन कैसे लें तो मैं आपको बता दूं कि गोल्ड लोन लेना कोई बड़ी बात नहीं है या मुश्किल नहीं है दोस्तों हमारे बताए गए कुछ दस्तावेजों के मदद से आप गोल्ड लोन को काफी आसानी से ले सकते हैं तो चलिए देखते हैं उन जरूरी दस्तावेजों को और जो कि निम्न प्रकार है।

  • आपका जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड ( Aadhar Card )
  • आवेदन पत्र (Application form)
  • पहचान पत्र, आपके पते का प्रमाण
  • PAN Card, पैन कार्ड
  • दो से तीन पासपोर्ट साइज का Photo

जी हां दोस्तों हमारे बताए गए इन सभी दस्तावेजों के मदद से आप किसी भी बैंक या किसी भी कंपनी में जाकर के बैंक गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर के बहुत आसानी से गोल्ड लोन ले सकते हैं

वैसे, दोस्तो आप अपनी मन पसंद अपने मन के मुताबिक आप दोस्तो किसी भी गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों या किसी भी तरह से बैंक से गोल्ड लोन ले सकते हैं। मगर, हमने आपकी सुविधा के लिए भारत की लोकप्रिय लोन कंपनियों की लिस्ट उपलब्ध कराई हैं। जैसे,

दोस्तों हमने आपके लिए इसमें टॉप टेन भारत के गोल्ड लोन देने वाली कंपनी और बढ़िया बैंक को बताया है तो कृपया करके आप इसे ध्यान से पढ़ें :-

  • Mahindra Gold Loan, ( महिंद्रा गोल्ड लोन )
  • HDFC Gold Loan, ( एचडीफ़सी गोल्ड लोन )
  • AXIS Gold Loan, ( आएअक्सईस गोल्ड लोन )

आप हमारे बताये गए किसी भी   टॉप टेन भारत के गोल्ड लोन देने वाली कंपनी और बढ़िया बैंक को  से आप गोल्ड लोन बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। मगर उससे पहले इनके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें।

अब आपने यह भी जान लिया कि, गोल्ड लोन कैसे लेते हैं, साथ हमने आपको लोन उपलब्ध कराने वाली कई बैंक ऑफ कंपनी के बारे में भी बता दिया। तो आईये दोस्तो अब हम यह भी जान लें कि, गोल्ड लोन लेने के फायदे क्या -क्या होते हैं।

गोल्ड लोन लेने के क्या क्या फायदे है ? (Benefits of Gold Loan In Hindi)

दोस्तों हमने ऊपर के टॉपिक में पूरे विस्तार से समझा कि आखिर गोल्ड लोन है क्या और आप भी समझ चुके होंगे अब हम इस आर्टिकल में गोल्ड लोन के फायदे पर विचार विमर्श करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को

दोस्तो क्या आपको मालूम है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में जब  आपको पैसे की बहुत अधिक आवश्यकता हो तो आप अपनी गोल्ड लोन यानी कि गहनों पर किसी भी अपने परिवार के लिए बेहद  तरह के लाभदायक और फायदेमंद हो सकता हैं।

गाइस आप  मान लीजिए की, आपको किसी करण से पैसों की  बहुत ज्यादा शख्त जरूरत है, और आपको कहीं से भी थोड़ी सी भी पैसे मिलने के चांस बिलकुल भी आपके पास नही है, और आप बहुत सोच मेब पड़े हुवे है इस एस्थित मे मैं आपको सलाह दूंगा की ऐसे भी सोने की लोन एक भरोसेमंद एक वफादार दोस्त की तरह हमारे काम आता है।

क्या आपको पता है कि ऐसा भी होता है, की यदि आप किसी भी बैंक या किसी अन्य एजेंसि से लोन लेते है तो आपको सिर्फ वो लोग पैसे उसी काम में पैसों की निवेश करने होते हैं दोस्तो  जिसके लिए आप आपने लिए लोन लिया था।

लेकिन क्या आपको पता है कि गोल्ड लोन यानी कि अपने गहनों पे लोन का यह बहुत बड़ा यह फायदा होता है कि, आप सोने पर लोन की रकम का उपयोग जहाँ चाहे, अपनी सभी तरह के जरूरत के अनुसार ही आप इसे कर सकते हैं क्योंकि वो किसी और दूसरे का नहीं  बल्कि वो आपका अपना यानी कि खुद का पैसा होता है।

दोस्तो इसके अलावा, आप सोने पर  लोन लेने के लिए आपको उतना ज्यादा दस्तावेज और दौड़ने की बहुत अद्धिक जरूरत भी नहीं होती। आप महज कुछ  थोड़े बहुत जरूरी दस्तावेजों जो सब काम मे काम आती है उसकी मदद से आसानी से बिना किसी दिक्कत का गोल्ड लोन ले सकते हैं।

आज के फिलहाल के समय में गोल्ड लोन लेना और भी बहुत ज्यादा आसान हो गया है। क्योंकि दोस्तो बाजार में ऐसी कई सारी  लोन वाले बैंक और लोन देने वाले कंपनियां आ चुकी है जो आप से यह दावा करती हैं कि, आपको कुछ ही मिनट्स में  बहुत आसानी से गोल्ड लोन दिया जाएगा।

दोस्तो आपके मन मे यह सवाल होता है कि आखिर हमें गोल्ड लोन इतनी जल्दी आखिर कैसे मिल जाता है, तो दोस्तो मैं आपको इसका मुख्य कारण बता दु  कि, आप अपने गहनें-जवाहरात यानी सोने  को किसी लोंदाताओ या उधारदाताओं के पास गिरवी रखकर  उसके हिसाब से धन ले सकते हैं, इसलिए गाइस आप गोल्ड लोन जल्द ही आपरोवे यानी उसे स्वीकार कर लिया जाता है।

क्या आपको पता है कि गोल्ड लोन का एक और बड़ा फायदा यह है कि, गोल्ड लोन की लोन की ब्याज की दर पर्सनल लोन की तुलना में बहुत ही कम होती हैं। मतलब आपको कम ब्याज देना पड़ता है। यदि आपका सिविल स्कोर अच्छे तरह से ठीक नहीं हैं फिर भी आप बहुत आसानी से गोल्ड लोन को आप  प्राप्त कर सकते हैं।

गोल्ड लोन पेमेंट कैसे करें? (How to pay Gold Loan in hindi )

दोस्तो आपको गोल्ड लोन यानी कि अपने गहनों का भुगतान आप बहुत ही अलग अलग तरीकों का इस्तेमाल से किया जा सकता है लेकिन गाइस यह आमतौर पर जरूरी नहीं है कि आप भुगतान करने के लिए उसमे से विभिन्न तरह के अलग अलग विकल्प आपको लगभग सभी तरह के गोल्ड लोन वाले कंपनियां या बैंक बेहतर तरह से मुहैया करवाएं।

दोस्तो सबसे पहला तरीका यह  है की आपको EMI का मदद से आप अलग अलग तरह के गोल्ड लोन को एक खुद की पर्सनल लोन की तरह ही भांति भी भुकतान कर सकते हैं। गाइस जब आप यह यानी कि EMI के द्वारा पेमेंट करते हैं तो आपका भुकतान का  कुछ हिस्सा उसका ब्याज की रकम में  इसके लिए देना पड़ता है तथा उसी तरह से आपको कुछ भाग उसी तरह से मूल भुगतान यानी कि (Principle repayment) के लिए ही होता है।

गाइस क्या आपको पता है कि गोल्ड लोन के मदद से पेमेंट करने का दूसरा तरीका और बेहतर तृका यह बहु है कि आप उस के मदद से गोल्ड लोन लेने में आपको इंटरेस्ट ले कर के आप उसे हर महीने थोड़े थोड़े कर के चुकाते रहें और बाद में जो भी आपका मूल यानी जितना पैसा आपका था उतना आपको भुगतान बचा है उसे आप अंत में अपने हिसाब से  तय करे की क्या करेंगे ।

दोस्तो आप कुछ इस तरह से अपने गोल्ड लोन को अच्छे से किसी भी चीज़ का भुकतान कर सकते है। गाइस अब आप अच्छे तरह से जान गए होंगे कि, गोल्ड लोन यानी सोने पर लोन क्या है, और गोल्ड लोन लेने के लिए उसे कैसे अप्लाई कर और गाइस गोल्ड लोन लेने से किस तरह से हमे फायदे होता है। तो चलिए दोस्तो अब हम कुछ बेहतर ऐसी बातें भी जान लेते हैं जो आपको अपने लिए गोल्ड लोन लेने से पहले अच्छे तरह से पता होनी चाहिए।

होम लोन के बारे में यहाँ पढ़ें- Home loan क्या है | What is home loan in Hindi ?

गोल्ड लोन लेने से पहले ध्यान रखने के योग्य बातें ?

आब आपको तो मालूम तो लग ही गया होगा कि गोल्ड लोन यानी कि सोने पर लोन लेना कि उपलब्ध कराने वाली लगभग पूरी तरह से हर एक  बैंक या लोन देने वाले कंपनी की ब्याज दर एक दुसरे से काफी अलग-अलग होती हैं। इसलिए, दोस्तो आप जब भी किसी कंपनी या बैंक से गोल्ड लोन लें, उस कम्पनी या उस लोन देने वाले बैंक के बारे में बेहतर तरीके से जरूर जान लें की, उसकी ब्याज दर कितनी हैं।

गोल्ड लोन एक प्रकार से पूरी तरह सुरक्षित लोन होता है और जैसा की हमने आपको ऊपर बताया, पर्सनल लोन की तुलना में गोल्ड लोन में निवेश रेट भी कम होता है। गाइस  इसलिए गोल्ड लोन लेने से पहले यह भी चेक कर लें, पर्सनल लोन की तुलना में गोल्ड लोन में ब्याज की दर कम होगी।

इसके अलावा गोल्ड लोन में ब्याज की दर क्या होगी? यह लोन की समयावधि, रकम और LTV यानी कि (लोन टू वैल्यू) के आधार पर मापी जा सकती है। बता दें, एलटीवी लोन की रकम का वह अनुपात होता है जो प्रॉपर्टी की टोटल वैल्यू पर दिया जाता है।

जैसे कि, गाइस आप यदि लोन टू वैल्यू कम है तो इसका बेहतर तरह से मतलब है कि आपको अधिक से अधिक किश्त की रकम को ही अधिक चुकानी होगी। गाइस इसके अलावा, भी आप गोल्ड लोन लेने से पहले यह बातें भी अच्छे से ध्यान में रखनी चाहिए।

Conclusion:-

दोस्तो आशा करता हूं कि आपको मेरा यह लेख Gold loan क्या है? | Gold loan लेने के लिए कैसे अप्लाई करें ? आपको बेहद पसंद आया होगा और आप इसलिए कि के मदद से वह सभी चीजों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे जिसके लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे। दोस्तों हमने देखा कि बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनको गोल्ड लोन के बारे में थोड़ा सा भी जानकारी नहीं है

 तो हमने उनके लिए ही इस लेख को  लिखा था और इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके उन सभी लोगों को अच्छे से समझाने की कोशिश की है कि आखिर गोल्ड लोन होता क्या है और गोल्ड लोन के फायदे क्या क्या है और गोल्ड लोन कैसे लिया जाता है।

और दोस्तों आप पर भी मेरा संपूर्ण विश्वास है कि आप भी मेरा इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़कर के गोल्ड लोन से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर चुके होंग। गाइस हमारे बताये गए सभी तरीको का इस्तेमाल कर के आप बहुत ही बहुत ही आसानी से गोल्ड लोन ले सकते है और अगर आपके भी घर में कोई सोने का आभूषण या गहन होगा तो आप उस पर  गोल्ड लोन लेना के बारे में  जरूर जी सोच रहे होंगे।

अगर दोस्तों आपको इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं। हमारी समूह आपकी मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि यह पोस्ट गोल्ड लोन के के बारे में जानकारी आपको कैसा लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे।

दोस्तो हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………

अन्य पढ़ें –

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here